Breaking

Thursday 21 June 2018

WCD Sukma CG Recruitment 2018 - संचालनालय महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ में महिला कल्याण अधिकारी एवं जिला समन्वयक की भर्ती,अंतिम तिथि 10 जुलाई 2018

WCD Sukma CG Recruitment 2018 


महिला एवं बाल विकास विभाग, सुकमा ने राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण मिशन के अंतर्गत महिला कल्याण अधिकारी एवं जिला समन्वयक के पदों भर्ती के लिए संचालनालय महिला एवं बाल विकास छ.ग.द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमे छ.ग.के स्थानीय/जिले के मूल निवासियों से 10 जुलाई 2018 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन करने  के इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अहर्ताओं की पूर्ति करते हो, वे निर्धारित समय सीमा तक विभाग को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस भर्ती की सुचना के अंतर्गत अन्य सभी विवरण इस पेज में निचे दिए गए है।  रोजगार संबंधित जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट करे।

Directorate of Woman & Child Development Chhattisgarh Raipur Recruitment 

विभाग/संस्था/संगठन/ का नाम (Name of Department) :-
महिला एवं बाल विकास विभाग, सुकमा  (छ.ग.)

पदों के नाम (Name of Posts) :-

महिला कल्याण अधिकारी - 01 पद  
जिला समन्वयक - 02 पद पदों की संख्या (No. of Posts) :-
कुल 03 पद।

वेतनमान (Pay-Scale) :-
इस भर्ती सुचना के अंतर्गत चयनित उम्मीदवार को पोस्ट 1 के लिए 35000/- रूपये एवं पोस्ट 2 के लिए 20000/-रूपये मासिक वेतन का भुगतान किया जायेगा। 
# वेतनमान की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Educational Qualification & Experiences) :-

इस रोजगार सुचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास मानव एवं समाज विज्ञान/सामाजिक कार्य/समाज कार्य में स्नातकोत्तर डिग्री एवं कंप्यूटर का बुनयादी ज्ञान के साथ स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अथवा समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है।  
# शैक्षणिक योग्यता संबंधित सटीक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें।

आयु सीमा (Age Limit) :-

इस रोजगार सुचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
#आयु में छूट की जानकारी  के लिए विभागीय विज्ञापन में दिए गए  निर्देश देखें।

आरक्षण (Reservation) :-

नियमानुसार।
# पदों  विस्तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए विभागिय विज्ञापन देखें।

आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application/Exam Fee) :-

# आवेदन शुल्क /परीक्षा शुल्क की जानकारी के लिए विभागिय विज्ञापन देखें।

आवेदन  कैसे करे (How to Apply) :-
इस भर्ती सुचना पर आवेदक को ए-4 साइज के सादे पेपर पर आवेदन तैयार करना होगा। तत्पश्चात समस्त वांछित दस्तावेज संलग्न कर साक्षात्कार तिथि को विभाग के समक्ष उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत करना होगा। 
# आवेदन करने संबंधी जानकारी के लिए विभागिय विज्ञापन देखें।

महत्वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Dates & Programs) :-

विभाग में आवेदन करने की अंतिम तिथि  - 10 जुलाई 2018                        

चयन प्रक्रिया (Selection Procedure) :-

इस विज्ञापन के तहत अभ्यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर लिखित परीक्षा/दस्तावेज सत्यापन/ साक्क्षातकार/ समूह चर्चा जो भी लागू हो के लिए बुलाया जायेगा। जिसमे प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जायेगा।

महत्वपूर्ण बाह्य लिंक (Important External Links):-                         

विभागीय विज्ञापन  एवं आवेदन फॉर्म  Click here 

नोट (Note) :-

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे उपयुक्त पद  के लिए पात्रता संबंधी निर्देशों का अवलोकन भली-भांति कर लें एवं किसी भी विज्ञापन पर आवेदन करने से पहले अपने समझ से काम लेवें। कृपया सटीक एवं अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें। किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिए गए निर्देश ही मान्य होंगे।

निवेदन (Request) :-

आप सभी से अनुरोध है कि जॉब लिंक को अधिक से अधिक दोस्तों, व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं सोशल नेटवर्क जो भी आप उपयोग करते हो के माध्यम से शेयर करे और एक अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।



No comments:

Post a Comment